अलास्का एयरलाइंस की फ्लाइट में रैंडी जकरबर्ग से कथित छेड़छाड़ का मामला सामने आया है आपको बता दे की रैंडी फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग की बहन है । जब रैंडी लॉस एंजेलिंस से मेक्सिको जा रही थीं तब उसके साथ यह घटना हुई ।
बुधवार को रैंडी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने साथ हुई छेड़खानी की घटना के बारे में बताया था ।
Feeling disgusted & degraded after an @AlaskaAir flight where the passenger next to me made repeated lewd sexual remarks. The flight attendants told me he was a frequent flier, brushed off his behavior & kept giving him drinks. I guess his $ means more than our safety? My letter: pic.twitter.com/xOkDpb0dYU
— Randi Zuckerberg (@randizuckerberg) November 30, 2017
रैंडी ने एयरलाइंस को एक पत्र लिखा जिसमे बताया कि वह अपने पास बैठे एक व्यक्ति से असहज महसूस कर रही थीं क्योंकि वह उन पर और फर्स्ट क्लास में बैठे अन्य लोगों पर लगातार भद्दी टिप्पणियां कर रहा था । वह प्लेन में चढ़ रही महिला यात्रियों के शरीर के बारे में भी भद्दी बातें कर रहा था । रैंडी ने कहा कि, एयरलाइन्स स्टाफ पैंसेजर को लगातार अल्कोहल ड्रिंक परोसते रहे और उन्हें मामले को निजी तौर पर लेने से मना किया ।
इस मामले में रैंडी ने बाद में अपडेट देते हुए बताया कि एयरलाइंस की ओर से मामले की जांच का भरोसा दिलाया गया है । साथ ही कंपनी ने आरोपी व्यक्ति की यात्री सुविधा को अस्थाई तौर पर सस्पेंड कर दिया है । रैंडी ने इस मामले में गंभीरता दिखाने के लिए एयरलाइंस का आभार भी जताया है ।
UPDATE: I just got off the phone with two executives from @AlaskaAir who informed me that they are conducting an investigation and have temporarily suspended this passenger’s travel privileges. Thank you for taking this seriously.
— Randi Zuckerberg (@randizuckerberg) November 30, 2017
एयरलाइंस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि वह जांच कर रहे हैं कि विमान स्टाफ ने फेसबुक की पूर्व कर्मचारी रैंडी जकरबर्ग के साथ एक यात्री को छेड़खानी करने से नहीं रोका ।
[…] […]
Comments are closed.