देश-विदेशराजनीतिशिक्षा बाल दिवस: 14 नवंबर को ही क्यों मनाया जाता है बाल दिवस, जानिए क्या हुआ था इस दिन By Thehalfworld - November 14, 2018 0 2713 Facebook Twitter Google+ Pinterest WhatsApp जयपुर: हर वर्ष पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. 14 नवंबर को जवाहर लाल नेहरू का जन्म हुआ था. उन्हें बच्चों से बहुत प्रेम था. इसी स्नेह की वजह से बच्चे आज भी उन्हें चाचा नेहरू कहकर बुलाते हैं. नेहरू का कहना था कि बच्चे देश का भविष्य है इसलिए यह आवश्यक है कि उन्हें प्यार दिया जाए और उनकी अच्छे से देखभाल की जाए जिससे वे अपने पैरों पर खड़े हो सकें. बाल दिवस के अवसर पर विद्यालयों में तरह-तरह के रंगारंग कार्यक्रमों, अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. इस दिन स्कूलों में बच्चों को मिठाई और टॉफियां बांटी जाती हैं. कई जगह बच्चों को उपहार भी प्रदान कियेजाते हैं. आइये जानते हैं भारत में बाल दिवस मनाने की शुरुआत कब से हुई? 14 नवंबर को भारत में हर वर्ष को बड़े ही उत्साह के साथ बाल दिवस मनाया जाता है. बच्चों के प्रति जवाहर लाल नेहरू के प्यार को देखते हुए उनके जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. 27 मई 1964 को पंडित जवाहर लाल नेहरु के निधन के पश्चात बच्चों के प्रति उनके प्यार को देखते हुए सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अब से हर वर्ष 14 नवंबर को ही चाचा नेहरू के जन्मदिन पर बाल दिवस मनाया जाएगा।