महिला लोक कलाकारों की जिन्दगी खतरे में

0
1162
महिला लोक कलाकार को प्रसिद्धि मिलने के ही साथ खतरें भी पैदा हो रहे है। कामयाबी तो खूब मिल रही है मगर यही कामयाबी उनकी दुश्‍मन बन गई है।
क्योंकि उनको जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। कुछ की तो हत्‍या भी हो गईं।
इनमें से हर्षिता दहिया भी एक है जिसकी कुछ दिनों पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई । हर्षिता की हत्या में उसके जीजा का नाम सामने आया है।
इससे पहले हरियाणवी गायिका बीनू चौधरी, ललिता शर्मा, सांपला की प्रसिद्ध गायिका पासी नैय्यर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
पिछले दिनों हरियाणवी गायिका व डांसर सपना चौधरी उनको काफी धमकियां मिल रही थी इससे दुखी होकर उसने जहर खाकर जान देने की कोशिश की थी।