संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। पहले ट्रेलर को देखकर ऐसा लगा रहा है कि भव्य सेट, कपड़ों, गहनों और बेहतरीन साउंड इफेक्ट का इस्तेमाल किया गया है। जो कि संजय लीला भंसाली की फिल्मों की पहचान है।
ट्रेलर में दो ही डायलॉग हैं परन्तु वो भी काफी दमदार लग रहे हैं। ऐसे में ट्रेलर देखकर यही लग रहा है कि भंसाली ने दर्शकों को वही परोसा है, जिसकी उन्हें उम्मीद थी।
गौरतलब है कि फिल्म में फिल्म में दीपिका पादुकोण महारानी पद्मावती के रोल में हैं।
इसमें कोई शक नहीं है कि ‘पद्मावती’ के इस ट्रेलर में भी दीपिका पादुकोण खूबसूरत लग रही हैं.
वैसे भी दीपिका पादुकोण की क्लासिक ब्यूटी से हम सब वाकिफ हैं, और इसको ‘बाजीराव मस्तानी’ में उनके मस्तानी के किरदार में भी देख चुके हैं. ‘बाजीराव मस्तानी’ में दीपिका पादुकोँण ने रोमांस से लेकर एक्शन तक किया था, और वो दर्शकों को पसंद आया था.
रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाते नजर आएंगे। वहीं, शाहिद कपूर महारावल रत्न सिंह की भू्मिका में हैं।
‘पद्मावती’ 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।