आईएस के धर्मशास्त्रियों का फतवा किन महिलाओं का रेप करे

0
1307

आईएस के धर्मशास्त्रियों ने एक फतवा जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि किन महिलाओं या लड़कियों के साथ रेप कर सकते है। इस फतवे में कानून को जबरन लागू करने के आदेश दिया गया हैं।

 

इस फतवे में महिला दासों के बारे में कहा गया है की बाप और बेटे को एक ही महिला दास से सेक्स पर पाबंदी है। लेकिन मालिक दास मां और बेटी दोनों सेक्स कर सकता है। दास महिलाओं के साथ संयुक्त मालिकों को भी सेक्स करने की छूट है।

 

ये उन महिलाओं को दास बताते है जिसे वो अगवा करके लाते है या फिर तोहफे में मिली है। ये फतवा आईएस के लड़ाकों के द्वारा बंदक बनाई गई महिलाओं के साथ किये जा रहे रेप को सही ठहराने के लिए किया गया है ।