प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान सऊदी की महिलाओं को एक और आजादी का तोफा

0
1315

महिलाओं के लिए कठोर कानूनों के लिए प्रसिद्द सऊदी अरब अब महिलाओं के लिए धीरे -धीरे आजादी के दरवाजे खोल रहा है। कुछ दिनों पहले महिलाओं को कार चलाने की आजादी दी गई थी और अब स्पोर्ट स्टेडियमों मैच देखने की आजादी दी गई है।

12 जनवरी को होने जा रहा फुटबॉल मैच को देखने के लिए महिलाओं को इजाजत दे दी गई है। और आगे के मैचों के लिए भी टिकिट खरीद सकती है सऊदी महिलाओं को आजादी दिए जाने की दिशा में यह बहुत बड़ा कदम है।

प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान सऊदी समाज में बदलाव लाने के लिए अच्छे कदम उठा रहे है।