हमारे पडोसी मुल्क पाकिस्तान में इस समय प्रधानमंत्री के चुनाव चल रहे है और पूर्व प्रधानमंत्री को और उनकी बेटी , दामाद को भ्रष्टाचार के जुर्म में जेल में डाल दिया गया मगर मरियम शरीफ ने जेल में सुविधाएं लेने से इनकार कर दिया है। एक अमीर परिवार से आने के कारण मरियम ‘बी-श्रेणी’ के जेल की हकदार हैं। इस श्रेणी के तहत निजी खर्च पर उन्हें गद्दा, टेबल, कुर्सी, पंखा, 21 इंच टीवी और एक अखबार मिलता। हालांकि उन्होंने इससे इनकार कर दिया है। वो अपनी सजा आम लोगो की तरह काटना चाहती है मगर उनके पिता और पति ने सुविद्याएँ कबूल कर ली है।