सनी लियोन (Sunny Leone) ने सिम्बा के song डांस करते हुए वीडियो पोस्ट क्या है. इस वीडियो में सनी अपने पति डेनियल वेबर (Daniel Weber) के साथ डांस कर रही है. यह उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 18 मिलियन फॉलोअर होने पर पोस्ट किया है.
18 मिलियन फॉलोअर
18 मिलियन फॉलोअर होने की खुशी पर सनी लियोन (Sunny Leone)ने अपने पति के साथ सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो शेयर किया है. सनी लियोन (Sunny Leone)और उनके पति डेनियल वेबर (Daniel Weber) ने सिम्बा के मशहूर गाने आंख मारे पर डांस किया है. दोनों ने साथ में डांस किया और गाने के खत्म होते ही सनी लियोन (Sunny Leone) के पति डेनियल उन्हें पीठ पर उठा कर ले जाते हुए नजर आ रहे है. डांस के बैकग्राउंड में एक खेत दिखाई दे रहा है और दोनों बहुत खुस देखे दे रहे है.
View this post on Instagram
एक दिन के अंदर अंदर ही इस वीडियो को लगभग 15 लाख लोग देख चुके हैं. सनी लियोन ने इस वीडियो को 20 जनवरी को शेयर किया था. इस वीडियो को शेयर करने के साथ साथ लिखा है कि आप सभी 18 मिलियन लोगों का धन्यवाद. ये मौका है डेनियल के साथ सेलिब्रेट करने का.
गौरतलब है कि सनी इन दिनों टोटल धमाल के प्रमोशन की तैयारियों में हैं. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है. तथा इस फिल्म में अजय देवगन देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, जॉनी लीवर, अरशद वारसी, रितेश देशमुख व जावेद जाफरी प्रमुख हैं.
सनी लियोन कि बायोपिक (वेब सीरिज)
इसके अलावा हाल में सनी लियोन (Sunny Leone) की जिंदगी पर बनी वेब सीरिज काफी पंसद की गई थी. सूत्रों के अनुसार सनी लियोन (Sunny Leone) जल्द ही इसका दूसरा सीजन रिलीज करेंगी.
शिल्पा शिंदे बनी बिग बॉस सीजन 11 की नई विजेता
सनी लियोन ने बिग बॉस से एंट्री करने के बाद बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली है तथा कुछ फिल्मों के अलावा आइटम सॉन्ग्स तथा कवेब सीरीज में काम कर चुकी है.